भारत जोड़ो यात्रा अब अपने 112वें दिन के आखिरी पड़ाव की ओर है. हरियाणा में इसके एंट्री हो चुकी है और अब हरियाणा के बाद ये यात्रा पंजाब की ओर बढ़ रही है. यात्रा ने 5 जनवरी शाम को हरियाणा में दोबारा एंट्री की थी और आज की सुबह इसकी शुरुआत पानीपत से हुई. यात्रा में कैसी रही भीड़, क्या था माहौल, देखिए.