हरियाणा के नूंह जिले के तिरवाड़ा गांव में ईद की नमाज़ के बाद दो मुस्लिम पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हुआ. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए, जिसमें करीब 10-12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. यह घटना सुबह लगभग 11 बजे की है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगा रहे हैं.