फरीदाबाद में एक बस्ती खाली कराने पहुंची पुलिस के सामने महापंचायत होनी थी, मगर महापंचायत से पहले यहां फसाद हो गया. जमकर लाठियां बरसाई गईं, जमकर पत्थर चलाए गए. दरअसल 6 हफ्ते के भीतर खोरी बस्ती में अतिक्रमण को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, इसी आदेश के विरोध में यहां पर किसानों की महापंचायत होनी थी. किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी को भी यहां पहुंचना था लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. देखिए ये वीडियो.
A Mahapanchayat was to be held in front of the police in Faridabad, who reached to evacuate a colony, but before the Mahapanchayat, the ruckus broke out. Locals started pelting stones on police personnel, following a clash as residents started congregating for a mahapanchayat. Watch this report.