G-20 समिट के लिए लाए गए गमलों की चोरी करने वाला शख्स गिरफ्त में आ गया है. गुरुग्राम पुलिस ने मनमोहन नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लाखों रुपए की कार से गमले की चोरी कर रहा था. शख्स का गमले चोरी करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी. देखें ये वीडियो.
A man has been arrested in connection with theft of flower pots set up for the G-20 summit has been caught. Gurugram police has arrested an accused named Manmohan, who stole flower pot. Watch this video for more.