हरियाणा में नकल रहित परीक्षा के दावों की पोल आज खुल गई. सोनीपत में नकल कराने के लिए घर वाले ही स्कूल के चारों तरफ घेर कर पहुंच गए. आज हरियाणा शिक्षा बोर्ड के तहत दसवीं क्लास का गणित का पेपर था. जहां परीक्षार्थियों के परिजन उन्हें नकल कराने पहुंचे. कई सेंटरों के बाहर कैमरे में नकल कराने की तस्वीरें कैद हुई है.