हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को रैली रद्द करना पडा. करनाल में बीजेपी ने किसान संवाद आयोजन किया था. यहां किसानों से मुख्यमंत्री बातचीत करने आने वाले थे और उन्हें नए कृषि कानूनों का फायदा समझाने वाले थे. लेकिन तभी वहां पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे सैकड़ों किसान पहुंच गए. इस किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंड़े दिखाए और नारेबाजी की. देखें वीडियो.
Haryana CM Manohar Lal Khattar cancels Kisan Mahapanchayat, after chaos by protestors. Protesting farmers vandalize stage made for Haryana CM in Karnal district. Police use water canon & fire tear gas shells. Protestors also stormed the helipad wherein CM's helicopter was slated to land. Watch the video to know more,