हरियाणा सरकार एक्शन मोड में है. सरकार ने हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए बुलडोजर से वार शुरू कर दिया है. लगातार दूसरे दिन हिंसा में शामिल आरोपियों के अवैध कब्जों को ढहाया गया. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ की कोशिशें भी जारी है. देखें ये वीडियो.
Haryana government is in action mode. For the second consecutive day, illegal encroachments of the accused involved in the violence were demolished. Watch this video for more details.