हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का एक वीडियो फिर चर्चा में है. उनके काम करने के जुनून को हर कोई सराह रहा है. पीजीआई चंडीगढ़ में अनिल विज के आक्सीजन पाइप लगी है. इसके बाद भी सरकारी कामकाज को करने में लगे हैं. शुक्रवार को विज का आक्सीजन लेबल कम होने पर सांस लेने में हो रही परेशानी को देखते हुए भर्ती किया गया था. मंगलवार को पीजीआइ में विज ने कहा कि तबियत खराब होने से कोई काम नहीं रुकना चाहिए. विज भर्ती होने के चलते भी लगातार एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं और अपने कार्यालय के काम निपटा रहे हैं. गृहमंत्री का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. देखें आजतक संवाददाता सतेंदर चौहान की ये रिपोर्ट.