हरियाणा के मेवात और नूंह में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ. दोनों समुदाय ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. मेवात में भगवा यात्रा के दौरान बवाल हुआ और हंगामा इतना बढ़ा कि पत्थर के साथ साथ गोली भी चली. नूंह हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है. इस मामले पर गुरुग्राम एसीपी वरुण दहिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. देखें वीडियो.
In Haryana's Mewat and Nuh, there was a huge ruckus between two communities. Both the communities pelted stones at each other. Many vehicles were vandalized and set on fire. Five people have died in Nuh violence. Police is investigating this matter. Gurugram ACP Varun Dahiya held a press conference on this matter. Watch video.