हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में खेल मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. चंडीगढ़ पुलिस के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत केस दर्ज है.
A molestation case has been registered against Haryana Sports Minister and former hockey player Sandeep Singh on the complaint of the female coach. Chandigarh Police spokesperson has confirmed that on December 31, a case has been registered against Sandeep Singh under sections 354, 354A, 354B, 342, 506 of the IPC.