राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा 105वें दिन नूंह जिले में पड़ने वाले मुंडका बॉर्डर के जरिए हरियाणा में प्रवेश किया और अब यात्रा के 106वें दिन हरियाणा में ही जारी है. ये यात्रा यहां दो फेज में हो रही है. अगला फेज जनवरी 2023 में होगा. पहले फेज में ये यात्रा हरियाणा में 3 दिन में 3 जिलों से होकर गुजर रही है.