Housing Scam: सुनील पुरी ने सपनों का घर खरीदने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया. गहने, जमा पूंजी और यहां तक कि पिता का मकान भी बेच दिया. लेकिन 10 साल बाद भी उन्हें अपना फ्लैट नहीं मिला. बिल्डर ने उनके अरमानों को रौंद डाला. लेकिन यह सिर्फ अकेले सुनील की कहानी नहीं है. नोएडा से गुरुग्राम तक ऐसे कई 'सुनील' हैं, जो वर्षों से घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.