भारतीय जनता पार्टी की रणनीति का एक नया पहलू सामने आया है. मनोहर लाल, जिनकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की तैयारी में हैं. यह बदलाव बीजेपी की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी किसी भी राज्य की सियासी तस्वीर को एक ही दिन में बदल देती है. यह बदलाव उनके लिए अचानक हुआ, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस के कई नेता बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने का दावा कर रहे थे. इस बदलाव के पीछे क्या रहस्य है, देखें ये रिपोर्ट.