निकिता तोमर की हत्या पर हरियाणा पुलिस फुल एक्शन में आ गई है. आरोपी नंबर एक तौसीफ पर शिकंजा कस दिया गया है. वारदात में इस्तेमाल होने वाला कट्टा और कार भी बरामद हो चुकी है. तीसरा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ चुका है. इंतजार है तो उस फोन का जिसमें कई सबूत दर्ज हो सकते हैं. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक वो निकिता के परिवार से उसका फोन लेकर उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. देखें ये वीडियो.
The Special Investigation Team (SIT) on Wednesday reached Nikita Tomar's house to talk to the family of the victim. Tomar who was shot dead in broad daylight outside her college. Meanwhile, the weapon used by the accused has been recovered by the police. The accused, identified as Tausif, has confessed to the crime. Watch the video for more information.