हरियाणा में कुश्ती का अखाड़ा एक बार फिर बदनाम हुआ है. सोनीपत में रेसलर निशा दहिया और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मां घायल है. हत्या का आरोप कुश्ती कोच पर है, जो फरार हैं. निशा के पिता दयानंद सीआरपीएफ की सिग्नल बटालियन से जुड़े हैं और उनकी तैनाती सोपोर में है. खबर मिलते ही वो फ्लाइट से दिल्ली और फिर बहादुरगढ़ पहुंचे. जहां निशा की मां और उनकी पत्नी को भर्ती कराया गया है. इसके बाद वो गांव पहुंचे. उनकी पत्नी ने ही बताया कि वारदात को पवन कोच उसके साथियों ने ही अंजाम दिया है. देखें बेटी की हत्या पर क्या बोले पिता.