हरियाणा के नूंह में तिरंगा पार्क से देसी तमंचा और कारतूस बरामद बरामद किया गया. मौके पर इस वक्त एफएसएल की टीम मौजूद है। सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियार मिला। पुलिस तमंचे और कारतूस की जांच में जुटी है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार किसके हैं और तिरंगा पार्क कौन लेकर आया। पिछले दो दिनों से फॉरेंसिक टीम 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर जांच में जुटी है.
A country-made pistol and cartridges were recovered from Tiranga Park in Nuh, Haryana. FSL team is investigating the matter. The weapon was found during the search operation. The police is engaged in the investigation of pistols and cartridges.