हरियाणा के रोहतक में एलपीजी सिलेंडर धमाके की दिल दहलाने वाली सामने आई है. एकता कॉलोनी में हुए इस धमाके में घर की दीवारें ढह गईं. हादसे में पति पत्नी और बच्चों सहित सात लोग घायल हुए हैं. दो मंजिला इमारत पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, ब्लास्ट सुबह करीब सात बजे हुआ. आसपास के घरों में धमाके की वजह से दरारें आ गई हैं. देखें पूरी खबर.
A cylinder blast witnessed in a home in Rohtak, Haryana on Wednesday. This incident took place in Ekta colony of Rohtak. Thereafter, the two storey building got collapsed. five members of the family have been badly injured . Watch this video for detailed information.