हरियाणा के रोहतक में उभरते मॉडल, एक्टर और बॉक्सर कामेश की निर्मम हत्या कर दी गई. कामेश की हत्या चाकु से गोद कर की गई. कामेश ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दखल दिया था. जिसका खामियाजा बॉक्सर को जान गंवा कर देनी पड़ी. वारदात पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. देखें वीडियो.
Intervening in an eve-teasing case of a minor girl leads to the loss of life of a young actor, model, and state-level boxer champion 'Kamesh alias Raunak'. Kamesh was brutally murdered, stabbed by a knife in Haryana's Rohtak by young gangsters. Police have started the investigation and arrested two accused. Watch the video to know more.