Advertisement

हिमाचल में 100 साल पुराना पुल गिरा

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 100 साल पुराना एक पुल गिर गया. यह जानकारी यहां रविवार को अधिकारियों ने दी. पुल गिरने की वजह से चायल नामक पर्यटन स्थल और कन्दघट के बीच संपर्क टूट गया है.

सोलन, हिमाचल प्रदेश सोलन, हिमाचल प्रदेश
aajtak.in
  • शिमला,
  • 24 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में 100 साल पुराना एक पुल गिर गया. यह जानकारी यहां रविवार को अधिकारियों ने दी. पुल गिरने की वजह से चायल नामक पर्यटन स्थल और कन्दघट के बीच संपर्क टूट गया है.

यह पुल एक सदी से भी पुराना बताया गया है. लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरिदर चौहान ने कहा कि पुल शनिवार को उस समय गिर पड़ा, जब सेबों से लदे एक ट्रक ने इसे पार करने की कोशिश की. पुल पर चेतावनी चस्पा थी कि वह भारी बोझ नहीं झेल सकता.

Advertisement

उन्होंने कहा कि संधुपुल के करीब कन्दघट-चायल रोड पर हल्के वाहनों के लिए एक अस्थाई रास्ता बनाया गया है. हालांकि, इस रास्ते पर बस और ट्रक जैसे भारी वाहन नहीं चल सकते.

उधर, उपायुक्त मदन चौहान ने कहा कि कन्दघट होकर चायल जाने वाले ट्रैफिक को गौंडा लिंक रोड होकर सलोगड़ा-अश्विनी नाले से निकलना चाहिए. चायल जाने के लिए शिमला-कुफरी रूट भी आजमा सकते हैं.

चौहान ने कहा कि पुल की मरम्मत का काम जल्द शुरू होगा. यह जगह उस समय मशहूर हुई, जब अभिनेता आमिर खान ने यहां अपनी फिल्म '3 इडियट्स' की शूटिंग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement