Advertisement

मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के मनाली में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है. दरअसल मनु रंगशाला के मंच के पीछे किसी विवाद के बाद आरोपी ने टूटी हुई कांच की बोतल से मृतक की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उस दौरान सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • मनाली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मनाली में विंटर कार्निवल के दौरान एक 19 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पहचान मनाली के पास ही रहने वाले दक्ष्या के रूप में हुई है.

कांच की बोतल से की गई हत्या

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या की ये वारदात बुधवार रात मनु रंगशाला के मंच के पीछे हुई, जब सैकड़ों लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे. पुलिस के अनुसार, किसी विवाद के बाद आरोपी ने टूटी हुई कांच की बोतल से मृतक की गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिवार को सूचना दी और उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

विवाद के बाद हुई हत्या

कुल्लू के एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि आरोपी को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच जारी है. घटना से मृतक के परिवार और मनाली के स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. 

मृतक के चाचा श्याम लाल ने बुधवार देर रात मीडिया से बातचीत में कहा था कि यदि गुरुवार तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो वो मृतक के शव को मनाली चौक पर रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. हालांकि पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और पुलिस जांच में मदद करने की अपील की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement