Advertisement

धर्मशाला: पीजी कॉलेज में 20 से ज्यादा लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग की हुई शिकायत, अस्पताल में भर्ती

धर्मशाला के एक पीजी कॉलेज में एक साथ 20 लड़कियों को प्वाइजनिंग की हुई शिकायत हुई. तुरंत ही सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम कटोच ने कहा कि हॉस्टल के खाने और पानी के सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट भेज दिया है.

पीजी कॉलेज में 20 से ज्यादा लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पीजी कॉलेज में 20 से ज्यादा लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST
  • छात्राओं के बीमार होने से मची अफरा-तफरी
  • फूड प्वाइजनिंग से छात्राओं की तबियत बिगड़ी

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एक पीजी कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक साथ 20 से ज्यादा लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई और इन लड़कियों को उल्टियां और दस्त शुरू हो गए. लड़कियों की तबियत बिगड़ते देख हॉस्टल की वार्डन ने 108 नंबर फोन कर सबी लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.  

Advertisement

एक साथ इतनी लड़कियों को फूड प्वाइजनिंग कैसे हुई इस पर जांच की जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि पहली नजर में तो फूड प्वाइजनिंग या कोई जलजनित रोग संबंधी लक्षण ही प्रतीत हो रहा है.  फिलहाल सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं और उनकी तरफ से  जिला प्रशासनिक अधिकारियों और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है.  

मामले की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को दी

हॉस्टल वार्डन ने कहा कि बीती शाम अचानक ही लड़कियों की तबियत खराब हो गई. इसकी जानकारी उन्होंने सबी अधिकारियों को दे दी है. सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं उन्हें कमजोरी होने की वजह से उन्हें ड्रिप लगाया गया है. 

दो छात्राएं अस्पातल में भर्ती 

जोनल अस्पताल धर्मशाला के एमएमओ डॉक्टर अजय दत्ता ने बताया कि दो छात्राओं की हालत ठीक न होने के कारण उन्हें भर्ती कर लिया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर विक्रम कटोच ने कहा कि हॉस्टल के खाने और पानी के सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट भेज दिया है.  रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement