Advertisement

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में पलक झपकते ही बह गया 44 साल पुराना ब्रिज

यह पुल 44 साल पुराना था. इस हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह 160 मीटर लंबा पुल कैसे भारी बारिश और बाढ़ का पानी झेल नहीं पाया और इसका 76 मीटर हिस्सा और 10 पिलरों का नामोंनिशान तक मिट गया.

पुल के 10 पिलट बहे पुल के 10 पिलट बहे
प्रियंका झा
  • कांगड़ा,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

ताश के पत्तों से बना महल हवा के एक झोंके से गिर पड़ता है. ठीक उसी तरह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में भारी बारिश की वजह से एक पुल मिनटों में बह गया.

यह पुल 44 साल पुराना था. इस हादसे को मोबाइल में कैद कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह 160 मीटर लंबा पुल कैसे भारी बारिश और बाढ़ का पानी झेल नहीं पाया और इसका 76 मीटर हिस्सा और 10 पिलरों का नामोंनिशान तक मिट गया.

Advertisement

बता दें कि यह ब्रिज स्थानीय लोगों को पड़ोसी राज्य पंजाब से सीधे जोड़ता था. हालांकि पुल के बहने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. यह इसलिए भी कि बुधवार को प्रशासन ने पुल पर कुछ दरारें देखने के बाद ट्रैफिक रोक दिया था. गुरुवार को यह पुल बह गया.

10 दिन पहले ही मुंबई-गोवा हाईवे पर ब्रिटिश राज्य के दौरान बना एक पुल बारिश की वजह से बह गया था. इसमें कई लोगों की जान गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement