Advertisement

हिमाचल: गहरी खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौत, कई जख्मी

हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर एक निजी बस शनिवार को बनीखेत के पास पंचपुला में खाई में गिर गई. घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है.

खाई में गिरी बस (फोटो-एएनआई) खाई में गिरी बस (फोटो-एएनआई)
aajtak.in
  • चंबा,
  • 27 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के बनीखेत के पास पंचपुला में शनिवार को एक निजी बस गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में मरने वाली की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर हुआ है.

Advertisement

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर उसने दुर्घटना में मारे लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चंबा की एसपी डॉक्टर मोनिका ने घटना की पुष्टि की है.

एसपी डॉक्टर मोनिका के मुताबिक, ‘पठानकोट-डलहौजी मार्ग पर एक निजी बस शनिवार को बनीखेत के पास पंचपुला में खाई में गिर गई. हादसे में मारे गए लोगों की गिनती 8 से बढ़कर 12 हो गई. डीएसपी डलहौजी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हादसे की जांच कर रही है.’

वहीं बस हादसे के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत अभियान सुनिश्चित करने और दुर्घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी महीने में भी हिमाचल प्रदेश में एक स्कूली बस खाई में जा गिरी थी. यह हादसा सिरमौर जिले के खड़कोली के पास हुआ था. जिसमें छह स्कूली बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement