Advertisement

चंबा में सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध, अलर्ट जारी

चंबा के पुलिस अधीक्षक वरिंदर तोमर ने कहा कि सेना की वर्दी में दो संदिग्ध लोगों के घूमने के संबंध में सूचना मिली और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और नाका, गश्त, तलाशी और अन्य कदम तत्काल उठाए जा रहे हैं.

पठानकोट हमले के बाद अतिरि‍क्त सतर्कता बरती जा रही है पठानकोट हमले के बाद अतिरि‍क्त सतर्कता बरती जा रही है
स्‍वपनल सोनल
  • शिमला,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

पठानकोट से लगे हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को उस वक्त अलर्ट घोषित कर दिया गया, जब क्षेत्र में सेना की वर्दी में दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया.

चंबा के पुलिस अधीक्षक वरिंदर तोमर ने कहा कि सेना की वर्दी में दो संदिग्ध लोगों के घूमने के संबंध में सूचना मिली और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और नाका, गश्त, तलाशी और अन्य कदम तत्काल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को छाना गया ताकि अपराधियों का पता लगाया जा सके, लेकिन अब तक कुछ नहीं पाया गया है.

Advertisement

उठाए जा रहे रोकथाम के लिए कदम
उन्होंने कहा, 'हमें पड़ोसी क्षेत्र में सेना के अधिकारियों से सूचना मिली थी और उन्होंने सूचित किया कि किसी भी सैन्यकर्मी को हिमाचल प्रदेश नहीं भेजा गया.' उन्होंने आगे कहा, 'हम सभी एहतियाती और रोकथाम के लिए कदम उठा रहे हैं ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.'

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी कहा कि चंबा में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने के संबंध में सूचना मिली है और सभी रोकथाम संबंधी और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. चंबा पंजाब के पठानकोट जिले के साथ सीमा साझा करता है. पठानकोट में पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने वायु सेना के ठिकाने पर हमला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement