Advertisement

कार खाई में गिरी, CM की रैली में जा रहे 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर गई, जिसमें सवार 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. कार्यकर्ता सिराज तहसील के भटकीधर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रैली में शामिल होने जा रहे थे.

दुर्घटना वाली जगह पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दुर्घटना वाली जगह पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को एक कार खाई में गिर गई, जिसमें सवार 5 भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. कार्यकर्ता सिराज तहसील के भटकीधर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की रैली में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक उनकी कार बागाचानोगी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जंझेली के निकट यह दुर्घटना हुई. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि चालक ने शायद नियंत्रण खो दिया था.

बता दें कि अल्टो कार नंबर एचपी32बी-3487 में चालक समेत 5 कार्यकर्ता सवार थे. मृतकों की पहचान 43 वर्षीय कुवर सिंह, 30 वर्षीय प्रेमराज, 38 वर्षीय रोशन लाल, 36 वर्षीय चिरंजी लाल और 43 वर्षीय कृष्णचंद के रूप में हुई है. इनके अलावा चालक की पहचान खेम चंद के रूप में हुई है.

पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. बचाव दल पहाड़ी के नीचे उतरी और घंटों बाद शव लाए जा सके. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सभी कार्यकर्ता आपस में दोस्त थे और सभी मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र थुनाग के रहने वाले है.

Advertisement

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचे और शोक प्रकट किया. साथ ही सीएम ने भटकीधार में होने वाली जनसभा को भी रदद् कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement