Advertisement

हिमाचल में AAP का चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- दिल्ली-पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म किया, हम कट्टर ईमानदार

गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो करने के बाद अब आप के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश में रोड शो कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में रोड शो के दौरान AAP के केजरीवाल और भगवंत मान.  हिमाचल प्रदेश में रोड शो के दौरान AAP के केजरीवाल और भगवंत मान.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • हिमाचल में जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है
  • इस बार के चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच अहम मुकाबला है

दिल्ली के बाद पंजाब फतह करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब हिमाचल प्रदेश में चुनावी (Himachal Pradesh Assembly Elections) बिगुल फूंका है. AAP के राष्‍ट्रीय संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुखिया भगवंत मान को साथ लेकर बुधवार को मंडी में रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज आपने दिल खुश कर दिया. हमें उम्मीद नहीं थी कि इतने सारे दोस्तों से मुलाकात होगी. मैं और मेरा छोटा भाई भगवंत मान आम आदमी हैं. हमें राजनीति करनी नहीं आती, हमें भ्रष्टाचार ख़त्म करना आता है. दिल्ली में किया, पंजाब में 20 दिन हुए हैं सरकार बने. पंजाब में भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ, खत्म हुआ है. हमने 20 दिनों में कर दिया. इन्होंने 75 साल में क्यों नहीं किया ?

Advertisement

AAP नेता ने आगे कहा कि इस राज्य में 20 साल कांग्रेस और बीजेपी ने 17 साल राज किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. हमें आप बस एक मौका दे दीजिए. हमें राजनीति करनी नहीं आती, स्कूल और अस्पताल बनवाने आते हैं. हमारी नीयत साफ है, हम कट्टर ईमानदार हैं, मुझे राजनीति करनी नहीं आती है. स्कूल, अस्पताल, बिजली ठीक करनी आती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हिमाचल इस बार के चुनाव में पंजाब का भी रिकॉर्ड तोड़ेगा.

पंजाब के रिश्तेदार से पूछना कि भ्रष्टाचार बंद हुआ है या नहीं?

जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, हिमाचल में तीसरी पार्टी आ सकती है. आप पंजाब के रिश्तेदार से पूछना कि भ्रष्टाचार बंद हुआ है या नहीं? आम आदमी पार्टी आम लोगों को विधानसभा और संसद भेजती है. पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को हराने वाला मोबाइल रिपेयर है. आम लोगों को मौका मिलने लगा है. इन लोगों ने राजनीति को जागीर बना लिया था, लेकिन AAP ने विश्वास जताया है कि टीचर का बेटा मुख्यमंत्री बन सकता है.

Advertisement

दूसरे दलों पर तंज कसते हुए पंजाब के सीएम मान ने कहा, वहां तो 55 साल के युवा नेता हैं. आज विरोधियों को नींद नहीं आएगी. लोगों के पास कोई तीसरा रास्ता नहीं था. लेकिन भगवान  ने झाडू भेजा है राजनीति की गंदगी साफ करने के लिए. 

AAP की जनसभा में उमड़ी जनता की भीड़.

हिमाचल के मंडी में केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो के लिए खास तैयारियां की गईंं थीं . मंच पर दिल्ली में पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक का एक खास सेटअप लगाया गया है. इसके साथ ही 'हिमचाल मांगे केजरीवाल' का नारा दिया गया.

केजरीवाल के भाषण के लिए मंच को खास तरीके से सजाया गया है.

'बीजेपी को सिर्फ आप ही हरा सकती है'

इस रैली में हिस्सा लेने के लिए मंडी पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 'आजतक' के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को सिर्फ आम आदमी पार्टी हरा सकती है ना कि कांग्रेस.' जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब के मॉडल को हिमचाल प्रदेश में लागू करेगी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं और लोगों का पलायन सबसे बड़ी समस्या है. आम आदमी पार्टी यहां के लोगों को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध करवाएगी, ताकि पलायन को रोका जा सके.

Advertisement

सत्येंद्र जैन पहले भी कर चुके हैं बड़ा दावा

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के नेतृत्व में AAP कार्यकर्ताओं ने शिमला में रोड शो किया था. इस दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में AAP सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा था कि पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है. हम आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच है अहम मुकाबला

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. राज्य में फिलहाल जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. 68 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 43, कांग्रेस के 22, सीपीआईएम के 1 और 2 सदस्य निर्दलीय हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement