Advertisement

मंडी में बोले अमित शाह- राहुल गांधी लिख कर ले लें, सरकार BJP की ही बनेगी

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद हिमाचल प्रदेश भी विकास की राह पर चल पड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि राहुल चाहें तो लिख कर ले लें, हिमाचल में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं सुनामी चल रही है, हिमाचल में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है.

अमित शाह (फाइल) अमित शाह (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • मंडी, हिमाचल प्रदेश,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी में रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. बुधवार को रैली में अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, उन सभी नतीजों को राहुल गांधी याद करें. हर जगह की तरह इस बार हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद हिमाचल प्रदेश भी विकास की राह पर चल पड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि राहुल चाहें तो लिख कर ले लें, हिमाचल में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं सुनामी चल रही है, हिमाचल में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है.

शाह बोले कि अमेठी में इतने समय से कांग्रेस का राज था, लेकिन कुछ समय पहले मैं ही वहां पर कलेक्टर ऑफिस का भूमि पूजन करके आया हूं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार किया है, जिसका जवाब जनता देगी.

अमित शाह ने गुड़िया मामले के बारे में बोला कि बीजेपी ने लगातार इस मुद्दे पर विरोध दर्ज किया तो राज्य सरकार ने नाम के लिए एसआईटी बैठाई. हिमाचल में जनता कांग्रेस सरकार से हिसाब मांग रही है. इन्होंने देवभूमि को माफियाओं के हवाले कर दिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र का ऐलान किया है. कांग्रेस ने किसानों को सस्ता लोन, छात्रों को लैपटॉप, नए स्कूल, कॉलेज, 1.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement