Advertisement

टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे BJP विधायक, कांग्रेस सरकार को याद दिलाई ये बात

धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर पहुंचे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को गारंटियों की याद दिलाई. बीजेपी ने सरकार से जल्द दो रुपए किलो गोबर खरीदने की मांग की. बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार हमलावर है.

गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
कमलजीत संधू
  • धर्मशाला,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं करने पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायक टोकरियों में गोबर ले कर विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस सरकार को उनकी गोबर खरीदने की गारंटी योजना की याद दिलाई.

बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार हमलावर है. धर्मशाला में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर पहुंचे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को गारंटियों की याद दिलाई. बीजेपी ने सरकार से जल्द दो रुपए किलो गोबर खरीदने की मांग की.

Advertisement

यहां देखिए वीडियो

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गारंटियां दी. 1 साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की और अब यही उनके गले पड़ गई है.

उन्होंने कहा, इन गारंटियों को न तो जनता को ओर ना ही कांग्रेस के नेताओं को भूलने देंगे. भाजपा समय-समय पर इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी. सत्र के पहले दिन भी गारंटियों को लेकर बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया था. 

कांग्रेस को याद दिलाई उनकी गारंटी

कांग्रेस की दूसरी गारंटी दो रुपए किलो गोबर खरीद का था, एक साल हो गया लेकिन किसानों से गोबर नहीं खरीदा गया है. अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है तो कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने की बात कर रही है.

Advertisement

ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 13 सौ करोड़ रुपये का गोबर घोटाला किया और जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. हिमाचल में भी कांग्रेस झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की. कांग्रेस विश्वास योग्य नहीं है.

बीजेपी नेता ने कहा, प्रदेश के किसान गोबर लेकर बैठे हैं और एक साल बीत गया, किसानों का गोबर सूख गया है. उसी गारंटी की याद दिलाने के लिए आज हम गोबर लेकर विधानसभा आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement