Advertisement

शिमला में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत, 3 घायल 

शिमला में एक कार हादसे का शिकार बन गई. इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिमला में कार का एक्सीडेंट (Photo- Meta AI) शिमला में कार का एक्सीडेंट (Photo- Meta AI)
aajtak.in
  • शिमला,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात समरकोट-सुंगरी लिंक रोड पर हुई, जब पीड़ित रोहड़ू से शिमला जा रहे थे.  

पुलिस के अनुसार, कार के ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह खाई में फिसल गया. इस घटना में जान गंवाने वालों की पहचान बिलासपुर जिले के भोजपुर गांव के रहने वाले लकी शर्मा (25) और सोलन जिले के अर्की के नवगांव के इशांत (23) के रूप में की गई है. 

Advertisement

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीन घायलों भरत, पंकज और राकेश का इलाज रोहड़ू के सिविल अस्पताल में चल रहा है.  

शिमला के एसपी ने क्या बताया? 

शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने कहा कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 125 (A) (तेज और लापरवाही से काम करके चोट पहुंचाना) और 106 (1) (तेज रफ्तार या लापरवाही से काम करके मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement