Advertisement

22 घंटे बाद खुला चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, लैंडस्लाइड की वजह से था बंद

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को करीब 22 घंटे बाद खोल दिया गया है. लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे कल शाम पांच बजे से बंद था. भारी बारीश के कारण मलबा हटाने में काफी समय लग गया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • मंडी,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को 22 घंटे के बाद यातायात के खोल दिया गया है. लैंडस्लाइड होने के कारण हाईवे कल शाम से बंद था. हाईवे पर आए मलबे को चार एग्जावेटर, एक ब्रेकर और दो जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. साथ ही खतरा बन चुकीं बड़ी-बड़ी चट्टानों को भी हटाया गया.

दरअसल, कल शाम करीब पांच बजे 6-मील के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ था. इस कारण हाईवे बंद हो गया था.  उधर, भारी बारिश के कारण मलबा हटाने का काम नहीं हो सका था. जो कि गुरुवार सुबह पांच बजे शुरू हो सका. केएमसी कंपनी के ठेकेदारों ने चार एग्जावेटर, एक ब्रेकर और दो जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू किया.  

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया हाईवे 

दिन भर की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 बजे हाईवे को यातायात के लिए बहाल किया गया. इसके बाद 22 घंटे से जाम में फंसे लोगों ने हाईवे खुलते ही राहत की सांस ली. इस दौरान छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया. जबकि बड़े वाहनों को रोककर रखा गया. 

मलबे के ऊपर लटकी चट्टानों को भी हटाया गया- सेफ्टी इंजीनियर

सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि कुछ बड़ी-बड़ी चट्टानें मलबे के ऊपर लटकी हुई थी. उन्हें भी वहां से हटाया गया है. अगर उन्हें हटाया नहीं जाता तो दोबारा चट्टान गिरने का खतरा बना रहता. इस कारण हाईवे को चालू करने में ज्यादा समय लग गया. पहले हाईवे को दोपहर 12 बजे तक बहाल करने का लक्ष्य था. मगर, काम पूरा करते-करते तीन बज गए. इस काम में प्रशासन, पुलिस, एनएचएआई और केएमसी कंपनी सहित सभी लोगों ने सहयोग दिया.

Advertisement

(रिपोर्ट- परी शर्मा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement