Advertisement

हिमाचल प्रदेश में चिट्टा बेचने वालों की सूचना देने पर मिलेगा 51,000 का इनाम

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हंसराज ने चिट्टा (नशीले पदार्थ) की तस्करी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की चुराह विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हंसराज ने चिट्टा (नशीले पदार्थ) की तस्करी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति चिट्टा बेचने वालों की पक्की जानकारी देगा, उसे 51,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. विधायक हंसराज ने यह भी भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी.

Advertisement

वह रविवार को अपने क्षेत्र में संघर्ष संस्था द्वारा आयोजित एक रैली में बोल रहे थे. इस रैली का उद्देश्य चिट्टा माफिया के खिलाफ जागरूकता फैलाना और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देना था. रैली में शामिल लोग 'चिट्टा तस्करों मुर्दाबाद' और 'चुराह को बर्बाद नहीं होने देंगे' जैसे नारे लगा रहे थे.

चिट्टा एक खतरनाक नशा है
हंसराज ने कहा कि चिट्टा एक खतरनाक नशा है, जो युवाओं की जिंदगी सिर्फ 2-3 साल में खत्म कर देता है. उन्होंने सभी से इस बुरी लत के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'जो लोग नशे की लत को केवल दूसरों की समस्या समझते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह आग उनके घर तक भी पहुंच सकती है. तब उन्हें अफसोस होगा कि अगर उन्होंने पहले ही इस आग को बुझाने की कोशिश की होती, तो उनका अपना घर बच सकता था.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि 'चिट्टा के कारण किसी की भी मौत पूरे परिवार को तबाह कर देती है और उनके जीवन को दुखों से भर देती है.' हंसराज के इस ऐलान से इलाके में नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement