Advertisement

हिमाचल प्रदेश: पानी बिल माफ, 125 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं से आधा किराया, चुनाव से पहले CM जयराम की सौगात

हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य की बीजेपी सरकार ने बड़े ऐलान किए. सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर ऐलान किया कि अब प्रदेश में 125 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के बस किराये में भी 50% छूट दी जाएगी.

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 75वें हिमाचल दिवस पर किया ऐलान
  • महिलाओं के बस किराये में भी 50% छूट

हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राज्य की बीजेपी सरकार ने बड़े ऐलान किए. सीएम  जयराम ठाकुर ने हिमाचल दिवस पर ऐलान किया कि अब प्रदेश में 125 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं के बस किराये में भी 50% छूट दी जाएगी. 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 75वें हिमाचल दिवस पर चंबा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान जयराम ठाकुर ने ऐलान किया कि हिमाचल में महिलाओं से सिर्फ 50% किराया लिया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश में 125 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी. अभी तक 60 यूनिट बिजली फ्री दी जाती. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ किया जाएगा.

Advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा, राज्य की बीजेपी सरकार गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है. इसी को देखते हुए सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ किया जाएगा. महिला से सिर्फ बसों में आधा किराया वसूल किया जाएगा. अभी तक महिलाओं से 75% किराया वसूला जाता था.  

इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मार्च पास्ट का सैल्यूट लिया. हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर एमसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ठाकुर ने मार्च पास्ट में हिसा लेने वाली सभी टुकड़ियों का नेतृत्व करने वाले टीम लीडर को सम्मानित किया. 

इनपुट- विशाल आनंद 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement