Advertisement

Himachal: त्रियुंड में ट्रैकिंग करने निकले दिल्ली के 3 युवक लापता, NDRF की टीम कर रही तलाश

Himachal News: त्रियुंड में ट्रैकिंग करने गए दिल्ली के 3 युवक लापता हो गए हैं. बताया जा रहा है कि युवकों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस और NDRF की टीम युवकों की तलाश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन न कराने की वजह से युवकों पर केस दर्ज किया जाएगा.

ट्रैकिंग करने निकले युवक लापता. ट्रैकिंग करने निकले युवक लापता.
aajtak.in
  • कांगड़ा,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश के त्रियुंड में बिना रजिस्ट्रेशन कराए ट्रैकिंग करने निकले दिल्ली के 3 युवक लापता हो गए. इस संबंध में धर्मशाला प्रशासन को आज 11 बजे दिल्ली की एक महिला ने जानकारी दी है. इसके बाद प्रशासन ने युवक की तलाश शुरू कर दी है. NDRF की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

इस संबंध में SDM शिल्पी बेकटा ने बताया कि दिल्ली की महिला ने सुबह 11 बजे मैसेज कर बताया कि उनके 3 साथी त्रियुंड में ट्रैकिंग के लिए निकले थे, उनका पता नहीं लग पाया है. SDM ने कहा कि तीनों की तलाश की जा रही है. उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. जिस जगह युवक रुके थे, उस होटल मालिक के खिलाफ भी FIR होगी. युवक बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैकिंग के लिए निकले थे, जो लापता हैं.

Advertisement

पुलिस-प्रशासन ने शुरू किया बचाव कार्य, इलाके में हो रही है बारिश

युवकों के लापता होने के चलते प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. शुक्रवार की देर रात से यहां बारिश हो रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही थी. ऐसे में दिल्ली के 3 युवक त्रियुंड में ट्रैकिंग के लिए निकले थे. 

युवकों के लापता होने की सूचना मिलने के बाद मैक्लोडगंज चौकी से दो पुलिस कर्मी व NDRF की टीम रवाना की गई. धर्मशाला की SDM शिल्पी बेकटा ने बताया कि तीन युवक बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रैकिंग के लिए निकले थे. उनकी तलाश जारी है.

(रिपोर्टः मृत्युंजय पुरी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement