Advertisement

फोन पर राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट सुन रहे थे ड्राइवर-कंडक्टर, कांग्रेस सरकार ने भेज दिया नोटिस

शिमला में सरकारी बस में डिबेट सुनने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टर को एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किया है और उनसे तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है. दरअसल, मामला ढली से संजौली जा रही परिवहन निगम बस का है. 5 नवंबर को शिमला के ढली से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चला रहा था. इसमें केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बोला जा रहा था.

हिमाचल सरकार का अनोखा कारनामा सामने आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर) हिमाचल सरकार का अनोखा कारनामा सामने आया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार अपने फरमानों के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती है. इस बीच एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शिमला में सरकारी बस में डिबेट सुनने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टर को एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किया है और उनसे तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है. दरअसल, मामला ढली से संजौली जा रही परिवहन निगम बस का है. 5 नवंबर को शिमला के ढली से संजौली रूट पर चल रही एचआरटीसी बस में एक व्यक्ति अपने मोबाइल पर तेज आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चला रहा था. इसमें केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बोला जा रहा था. 

Advertisement

इसकी शिकायत किसी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में कर दी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एचआरटीसी को इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दे दिए गए. अब एचआरटीसी प्रबंधन ने बस के चालक और परिचालक के खिलाफ जांच बैठा दी है. दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. वहीं इसको लेकर विपक्ष ने भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सरकार के ऐसे फैसलों से हिमाचल देश भर में शर्मसार होने की बात भी कही है.

हिमाचल में कांग्रेस फेल: बीजेपी 

बीजेपी के शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभाती एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त है और एचआरटीसी मामले में शिमला लोकल डिपो ने अब बस के चालक और परिचालक से तीन दिन के भीतर लिखित में स्पष्टीकरण मांगा. एक परिवार की इतनी भी क्या अंध भक्ति हो गई जिसको लेकर आप छोटे-छोटे लोगों को परेशान कर रहे है, पहले हिमाचल प्रदेश में समोसे की जांच तो शांत नहीं हुई अब चालक और परिचालकों पर भी जांच शुरू हो गई है.

Advertisement

सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य ठप है, केवल मात्र योजनाओं को बंद करने का काम चल रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं के नजरिए से हिमाचल पिछड़ रहा है, जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में इतना काम करने को है पर इस सरकार को उल्टी जांच बढ़ाने का कार्य ही है. इससे हिमाचल की छवि पूरे देश भर में खराब हो रही है और इससे मुख्यमंत्री और उनके मित्र मंडली को कोई लेना देना नहीं है. 2 साल का जशन मानने चल रहे हैं, पर कांग्रेस के लोग एक भी उपलब्धि नहीं गिना पा रहे हैं, जब कांग्रेस पार्टी की फेल सरकार ने कुछ किया ही नहीं है तो जश्न किस बात का यह तो पूरा प्रदेश भी जानना चाहता है.

बीजेपी विधायक ने मामले को बताया हास्यास्पद

धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने इस मामले को हास्यास्पद करार दिया और कहा कि प्रदेश में रोज नया कुछ ना कुछ ऐसा हास्यास्पद मामला सामने आता है, जिससे देश के अंदर हिमाचल चर्चा और हंसी का विषय बन जाता है. एक चिट्ठी मुख्यमंत्री कार्यालय से निकलती है और एचआरटीसी को जाती है. इसमें कहा गया है कि ढली से संजौली जा रही बस के अंदर कोई व्यक्ति अपने फोन पर अपनी डिबेट सुन रहा था जिसमें की नेता विपक्ष राहुल गांधी अन्य लोगों के बारे में कुछ कहा जा रहा था. इसको लेकर जांच बिठाई गई और आदेश दिए गए चालकों पर चालक से जवाब तलब किया गया. बस में डिबेट को सरकारी नियमों का उल्लंघन बताया गया है और कहा गया बस के अंदर इस तरह के डिबेट नहीं सुन सकते और तीन दिन के अंदर दोनों जवाब मांगा है. नहीं तो कार्रवाई होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि चालक तो बस चला सकता है वे कौन क्या सुन रहा है उसे नहीं रोक सकता है. यदि ऐसी परिस्थितियों हैं तो सरकार बसों मार्शल नियुक्त कर दे जो डिबेट सुनने से रोके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो जनहित के विषय है उस पर कोई भी चर्चा नहीं हो रही और ना ही कोई कार्रवाई हो रही है. लेकिन इस तरह के विषयों पर सरकार जांच बिठा रही है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार के इस तरह के फैसले से प्रदेश देशभर में शर्मसार हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement