Advertisement

हिमाचल के चंबा समेत कई इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता के भूकंप को हल्के भूकंप की श्रेणी में रखा जाता है. इस भूकंप को चंबा, भरमौर, धर्मशाला, डलहौजी, मनाली, कुल्लू, शिमला, मंडी, सुंदरनगर, पालमपुर,कांगड़ा, पठानकोट और चंडीगढ़ तक महसूस किया गया.

शनिवार को हिमाचल में महसूस किए गए थे भूकंप के 4 झटके शनिवार को हिमाचल में महसूस किए गए थे भूकंप के 4 झटके
अंजलि कर्मकार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके दोपहर 2 बजकर 48 मिनट 49 सेकेंड पर महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र चंबा जिले में रहा और इसकी सतह से गहराई 20 किलोमीटर आंकी गई.

भूकंप वैज्ञानिकों के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता के भूकंप को हल्के भूकंप की श्रेणी में रखा जाता है. इस भूकंप को चंबा, भरमौर, धर्मशाला, डलहौजी, मनाली, कुल्लू, शिमला, मंडी, सुंदरनगर, पालमपुर, कांगड़ा, पठानकोट और चंडीगढ़ तक महसूस किया गया.

Advertisement

भूकंप से लोगों में दहशत
हिमाचल में भूकंप की सक्रियता अचानक बढ़ने से लोगों में दहशत है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के निदेशक विनीत गहलौत के मुताबिक, हिमाचल में भूकंप के झटके रह रह कर आते रहते हैं, लेकिन पिछले 36 घंटे से जिस तरह की हलचल देखी जा रही है, वह निश्चित तौर पर चिंताजनक है. गहलौत के मुताबिक, अभी भी भूकंप विज्ञान इस स्थिति में नहीं पहुंच पाया है कि वो भूकंप की सटीक भविष्यवाणी कर सके.

शनिवार को महसूस किए गए भूकंप के 4 झटके
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुल्लू जिले में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय समय के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजकर 44 मिनट 32 सेकेंड पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 आंकी गई. शनिवार को पहले भूकंप के तकरीबन 21 मिनट बाद सुबह 7 बजकर 5 मिनट 7 सेंकेंड पर भूकंप का दूसरा झटका आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 थी. खास बात ये है कि भूकंप का केंद्र भी पहले वाली जगह ही रहा. शनिवार को भूकंप का तीसरा झटका सुबह 9 बजकर 8 मिनट 15 सेकेंड पर आया और इसकी तीव्रता 4.2 आंकी गई. शनिवार को भूकंप का चौथा झटका दोपहर 12 बजकर 37 मिनट 21 सेकेंड पर शिमला के पास आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement