
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार फिलहाल बच तो गई है लेकिन बगावत के संकेत थमे नहीं हैं.सीएम सुक्खू भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन सरकार में अभी सब कुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है.इसकी एक झलक उस समय नजर आई जब शनिवार को बुलाई गई कैबिनेट बैठक से उठकर मंत्री रोहित ठाकुर अचानक से बाहर निकल गए. बाद में किसी तरह डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री उन्हें मनाकर लाए.
नाराज होकर निकले रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जब कैबिनेट की बैठक से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर नाराजगी के भाव साफ नजर आ रहे थे. उनके पीछे तुरंत उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी कैबिनेट बैठक से बाहर निकले और किसी तरह उन्हें मनाकर वापस लाए. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रोहित ठाकुर को मनाने के लिए तेजी से कमरे से बाहर निकलते हैं और जब कुछ देर में वापस लौटते हैं, तो रोहित ठाकुर को समझा बुझाकर अंदर ले जाते हैं.
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के सभी 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, व्हिप के उल्लंघन पर स्पीकर ने लिया एक्शन
इससे पहले विक्रमादित्य सिंह भी बैठक से नदारद रहे थे. वहीं कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी भी कैबिनेट बैठक छोड़कर निकले थे जो वापिस नहीं लौटे हैं. वहीं कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद दो मंत्री चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए.
क्या हुआ था हिमाचल प्रदेश में?
हिमाचल प्रदेश की सरकार का ये संकट राज्यसभा चुनाव के दौरान हुआ. हिमाचल की एक सीट पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बड़े चर्चे इसलिए हुए, क्योंकि कांग्रेस यहां बहुमत में है, जबकि बीजेपी के सिर्फ 25 विधायक ही थे. कांग्रेस के 6 विधायकों ने बगावत कर दी. इस तरह कांग्रेस के 6 और तीन निर्दलीयों विधायकों ने चुनाव से ऐन पहले खेमा बदल लिया और बीजेपी के लिए क्रॉस वोटिंग कर दी. इसके चलते बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए और कांग्रेस हार गई. इसके बाद से ही सुक्खू सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. इसके बाद से कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है.