Advertisement

कोर्ट परिसर में आरोपी पर फायरिंग, कांग्रेस नेता पर हमले का था आरोप, CM ने की निंदा

बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पर इसी साल 23 फरवरी को कथित रूप से हमला किया गया था. कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर कथित हमले को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे 13 लोगों में से एक सौरभ पटियाल है, जिसपर गुरुवार को बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चला दी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • बिलासपुर,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक कोर्ट परिसर में पूर्व विधायक पर हमले में कथित रूप से शामिल एक आरोपी को गोली मार दी गई. मौके पर पुलिस ने आनन-फानन में घायल को उपचार के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बिलासपुर के एम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक पर इसी साल 23 फरवरी को कथित रूप से हमला किया गया था. कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर कथित हमले को लेकर मुकदमे का सामना कर रहे 13 लोगों में से एक सौरभ पटियाल है, जिसपर गुरुवार को बाइक सवार दो लोगों ने गोलियां चला दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हिमाचलः हमले में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल, हिरासत में लिए गए संदिग्ध हमलावर

'एक शूटर गिरफ्तार'

पुलिस का कहना है कि पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो हमलावरों में से आरोपी सनी गिल (34) को गुरुवार को पुलिस ने पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस दूसरे हमलावर की भी तलाश कर रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

'CM सुक्खू ने घटना की निंदा'

वहीं, आरोपी पर हुए हमले को 'निंदनीय' करार देते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार राज्य में ऐसी घटनाओं की अनुमति नहीं देगी.मामले को लेकर बिलासपुर के डीजीपी और एसपी को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सुखू ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement