Advertisement

बिलासपुर में सेशन कोर्ट के सामने युवक को मारी गोली, आरोपी अरेस्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब बिलासपुर सेशन कोर्ट के बाहर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी गई. हालांकि, गोली लगने से युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • बिलासपुर,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

बिलासपुर में सेशन कोर्ट के सामने शहीद स्मारक के पास दिन दहाड़े गोली चलने से सनसनी फैल गई. दरअसल, घुमारवीं निवासी युवक सौरभ पटियाल उर्फ फांदी राम पर लुधियाना के रहने वाले सन्नी गिल ने पिस्टल से दो फायर किए. इससे सौरभ पटियाल गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल सौरव को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया.

Advertisement

गंभीर अवस्था को देखते हुए सौरभ पटियाल को बिलासपुर एम्स में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देसी कट्टे से फायर करने वाले लुधियाना निवासी सनी को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. इस गोलीकांड को अंजाम देने वाला व्यक्ति 34 वर्षीय सनी गिल पुत्र जिंदर सिंह निवासी किरा मोहल्ला, तहसील व जिला लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है.

बिलासपुर गोलीकांड में डीआईजी जी शिवा बिलासपुर पहुंचे और घटना की जांच की. उन्होंने कहा कि 1 बजे के करीब कोर्ट के सामने एक फायर हुआ हैं. जिसने शूट किया है. उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी ने देसी कट्टा से फायरिंग की थी. जिस पर हमला किया गया है. उसका नाम सौरव पटियाल है, जो कि बिलासपुर का रहने वाला है. वहीं आरोपी का नाम सन्नी है. वह लुधियाना का रहने वाला है. उस पर पंजाब में भी मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है और जल्द इसका खुलासा किया जाएगा.

Advertisement

इस गोलीकांड के मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है और भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. वहीं, बिलासपुर में हुए गोलीकांड पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का कहना है कि मेरे व मेरे परिवार का इस गोली कांड से कोई लेनदेना नहीं है. मेरा और मेरे बेटे का करियर खराब करने की कोशिश की जा रही है. प्रदेश सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

रिपोर्ट - मुकेश कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement