Advertisement

पंजाब में जिम ट्रेनर हत्याकांड... हिमाचल के कांगड़ा से चार गैंगस्टर गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पुलिस ने चार कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध पंजाब में जिम ट्रेनर की हत्या से है. पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और हिमाचल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इन आरोपियों को मैक्लोडगंज से पकड़ा गया. इनके पास से हथियार और हत्या में इस्तेमाल किया गया वाहन भी बरामद किया गया है.

चार गैंगस्टरों को किया अरेस्ट. (Representational image) चार गैंगस्टरों को किया अरेस्ट. (Representational image)
aajtak.in
  • धर्मशाला,
  • 29 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और हिमाचल प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कांगड़ा के मैक्लोडगंज से एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों पर पंजाब के एक जिम ट्रेनर की हत्या में संलिप्त होने का आरोप है.

एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए अपराधी हरप्रीत हैप्पो गिरोह के सदस्य हैं, जिनका संबंध 31 जनवरी 2025 को पंजाब में हुए 28 वर्षीय गुरप्रीत सिंह नामक जिम ट्रेनर की हत्या से है. हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे और खुद को छिपाने के लिए हिमाचल पहुंचे थे.

Advertisement

पंजाब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कांगड़ा जिले के मैक्लोडगंज में छिपे हुए हैं. इसके बाद, कांगड़ा पुलिस की एक टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ठिकाने पर छापा मारा और चारों आरोपियों को बिना किसी विरोध के गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: UP: संपत्ति विवाद में हथौड़े मारकर की दादी और चाची की हत्या... फिर थाने जाकर खुद किया सरेंडर

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की हैं. इसके अलावा, हत्या और फरारी में इस्तेमाल किया गया वाहन भी धर्मशाला के पास से बरामद किया गया.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी हरप्रीत हैप्पो गैंग के विदेशी सरगनाओं के निर्देश पर पंजाब में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस अब इस मामले में स्थानीय नेटवर्क और संगठित अपराध से इनके संबंधों की जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement