
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में फोन पर अश्लील वीडियो कॉल कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पहले तीन बदमाशों को पकड़ा था. अब इस गैंग के मुख्य सरगान को भी राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग अब तक ब्लैकमेल कर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश पुलिस और राजस्थान पुलिस ने मिलकर मुख्य आरोपी शौकत खान को पकड़ा. अब उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने अश्लील वीडियो कॉल कर रिटायर्ड अधिकारी से 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
बदनामी के डर से चुप रहा रिटायर्ड अधिकारी
रुपयों की उगाही के लिए शौकत ने अपने साथ कुछ ऐजेंट रखे थे. पीड़ित रिटायर्ड अधिकारी ने पहले 6 लाख रुपये इनके अकाउंट में डाले थे. उसके बाद आरोपी ब्लैकमेल कर उनके रुपये लेते रहे. रिटायर्ड अधिकारी ने बदनामी के डर से यह बात किसी को नहीं बताई.
वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों की तलाश जारी
इस मामले पर हमीरपुर डीएसपी रोहित डोगरा ने बताया कि अश्लील वीडियो कॉल करके ठगी करने के मामले में मुख्य सरगना को राजस्थान के अलवर जिला से हमीरपुर पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीन अन्य एजेंटों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त वीडियो कॉल करने वाली लड़कियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस रिमांड में और सुराग मिलेंगे.