Advertisement

पुल की रेलिंग से टकराकर कार में लगी आग, ऐसे बची अंदर बैठे लोगों की जान

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक नदी पर बने पुल की रेलिंग से अनियंत्रित होकर एक कार टकरा गई. रेलिंग से टक्कर के बाद कार में आग लग गई. किसी तरह कार के अंदर बैठे लोग खिड़की तोड़कर बाहर और उनकी जान बच पाई. क्योंकि उनके बाहर आते ही पूरी कार आग की जद में आ गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • हमीरपुर,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

हमीरपुर में एक कार में दुर्घटना के बाद आग लग गई. इसके बाद कार के अंदर बैठे यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियों का शीशा तोड़कर बाहर निकले और उनकी जान बच पाई. इसके बाद देखते-देखते कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. वहीं कार में बैठे तीन लोगों को इस हादसे में हल्की चोट लगी है. 

मिली जानकारी के अनुसार एक कार में तीन लोग सवार थे. हमीरपुर के नदौन कसवा के पास बीस नदी पर बने पुल की रेलिंग में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. रेलिंग में टक्कर मारने के बाद कार में आग लग गई. इस वजह से अंदर बैठे तीन लोगों ने किसी तरह कार की खिड़कियों को तोड़कर बाहर आए. तब जाकर उनकी जान बच पाई.

Advertisement

कार से तीनों लोगों के बाहर आते ही आग ने पूरी कार को अपने जद में ले लिया और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जल गई. पुलिस के अनुसार कार में सवार लोग ज्वाला जी से नदौन जा रहे थे. यह हादसा शनिवार रात को नदौन से कांगड़ा जिले को जोड़ने वाले मझीन चौक के पास हुआ.

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी अनुसार जहां पर दुर्घटना हुई वहीं पास में एक होटल के कुछ कर्मियों ने लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनी. इसके बाद वेलोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनलोगों ने देखा कि दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर से कुछ लोग निकल रहे थे और उसमें आग लगी हुई थी. इसके बाद होटल के स्टाफ ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिर कार के मलबे को क्रेन की मदद से सड़क हटवाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में घायल लोगों के बयान दर्ज कर लिये गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement