Advertisement

कड़ाके की ठंड के बाद भी सैलानियों की सैर जारी, एक दिन में 20 हजार गाड़ियां पहुंची मनाली, हिमाचल सरकार ने उठाया अहम कदम

पर्यटन नगरी मनाली नए साल के जश्न के लिए तैयार है. सोलांग वैली से मनाली तक भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा है. करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में यहां आने वाले खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में हिमाचल सरकार ने फैसला लिया है कि ढाबे, चाय के स्टॉल और भोजनालय 24X7 खुले रहेंगे.

हिमाचल सरकार ने किया 24 घंटे ढाबे खोलने का ऐलान हिमाचल सरकार ने किया 24 घंटे ढाबे खोलने का ऐलान
aajtak.in
  • मनाली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

क्रिसमस के बाद पर्यटन नगरी मनाली नए साल के जश्न के लिए तैयार है. लेकिन नया साल के जश्न पर पर्यटकों को लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को हजारों पर्यटक मनाली पहुंचे, लेकिन उनका स्वागत यहां पर लंबे ट्रैफिक जाम ने किया. अटल टनल घूमने गए पर्यटकों को वापिस मनाली पहुंचने में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

सोलांग वैली से मनाली तक करीब भारी ट्रैफिक जाम लग गया है. करीब 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में यहां आने वाले खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं. पुलिस को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशकत करनी पड़ रही है. मंगलवार दिन में कई सैलानियों को रांगड़ी के पास ही 2 से 3 घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा. 

एक दिन में 20 हजार गाड़ियों की एंट्री

गौरतलब है कि सिर्फ मंगलवार के दिन में पर्यटक करीब 2000 वाहनों में मनाली पहुंचे हैं और अब आने वाले दिनों में फिर से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और सैलानियों सहित मनाली पुलिस को ट्रैफिक जाम की समस्या को सुलझाना एक बड़ी चनौती होगी.

लोगों ने सरकार से लगाई गुहार

जाम के मुद्दे पर दिल्ली से आये पर्यटक ने कहा कि सुबह 9 बजे से घूमने के लिए निकले हैं. अटल टनल पार करके घूमने निकले थे. करीब 2 घंटे अटल टनल पार करने में ही लग गए और अब वापसी में पिछले 3 घंटो से गाडी में ही फंसे हुए हैं. जगह बहुत अच्छी है लेकिन जाम से स्थिति खराब हो गई है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement

हिमाचल सरकार ने सहूलियत के लिए उठाया ये कदम

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य के सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय के स्टॉल और भोजनालय आदि 2 जनवरी, 2023 की रात तक मालिकों की इच्छा के अनुसार 24X7 खुले रहेंगे. इस संबंध में फैसला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के विधायक हरीश जनार्थ, मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी के आग्रह एवं सुझाव पर आज यहां लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का यह निर्णय राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए चल रहे पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस व्यवस्था को जारी रखने पर विचार कर सकती है, बशर्ते इन प्रतिष्ठानों के मालिक उचित कानून व्यवस्था बनाए रखें. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटकों से पड़ोसी देशों में आसन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 उचित व्यवहार अपनाने का भी आग्रह किया.

नए साल पर हो सकती बर्फबारी

साथ ही मौसम विभाग ने साल के आखिरी दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान जताया है. हिमालय के ऊपरी इलाकों में 29 और 30 दिसंबर को बर्फबारी हो सकती है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का मिजाज बदलेगा. आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस से पंजाब तक बारिश भी होने की संभावना है. जब पश्चिमी विक्षोभ रहेगा सक्रिय तो मैदानी इलाकों में बढ़ेगा. बुधवार से लेकर शुक्रवार तक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानों के तापमान में दो से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही दोबारा जबरदस्त ठंड भी ठंड. यानी कि नए साल की शुरुआत मैदानी इलाकों के लिए कड़कड़ाती ठंड लेकर आएगी.

Advertisement

इसके अलावा बता दें कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जनवरी के पहले हफ्ते में तापमान शून्य से 4 डिग्री के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान के साथ ही जनवरी के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी जा सकती है. नए साल के आते ही ठंड की दस्तक कई सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement