Advertisement

हिमाचल में कांग्रेस ने 2 तो बीजेपी 1 सीट जीती, उत्तराखंड उपचुनाव में भी 'हाथ' ने दिखाया दम

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 जुलाई 2024, 2:04 PM IST

Himachal and Uttarakhand Bypolls Results: हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हुए. वहीं उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम भी आज आ गए.

हिमाचल प्रदेश की तीन और उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीटों पर उपचुनाव हुए थे. ये सीटें राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थीं. बीजेपी ने इन पूर्व निर्दलीय विधायकों को पार्टी में शामिल होने के बाद उनकी संबंधित सीटों से मैदान में उतारा था. 

कांग्रेस ने देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू की पत्नी कमलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया था. उन्होंने यहां बीजेपी के होश्यार सिंह को 9399 वोटों के अंतर से हराया. हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 1500 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. वहीं, नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया.

बिहार के रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का LIVE अपडेट यहां देखें

वहीं उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने यहां बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को सिर्फ 449 वोटों से हराया. बसपा प्रत्याशी उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे. बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया. राजेंद्र भंडारी इस सीट से कांग्रेस के विधायक थे और लोकसभा चुनावों से पहले विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण यह सीट खाली हुई थी.

बंगाल की 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजों का LIVE अपडेट यहां देखें

उत्तराखंड की मंगलौर सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु के बाद खाली हुई थी. बता दें कि मंगलौर में 69.73 प्रतिशत और बदरीनाथ में 52.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर में 75.95 प्रतिशत और बदरीनाथ में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2:01 PM (7 महीने पहले)

बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को 5224 वोटों से हराया

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट एक बार फिर जीत ली है. उसके उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों के अंतर से हरा दिया. बुटोला कांग्रेस के नए उम्मीदवार थे, जबकि भंडारी बदरीनाथ के पूर्व विधायक. उन्होंने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

1:00 PM (7 महीने पहले)

हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात

Posted by :- deepak mishra

हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हरा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराया. बसपा के उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे. वहीं बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी पर तीन हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है. अब सिर्फ तीन दौर की गिनती बाकी है.

12:23 PM (7 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश: देहरा सीट पर CM सुक्खू की पत्नी जीतीं, हमीरपुर में बीजेपी की जीत

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित हो गए. देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सु​खविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत दर्ज की, वहीं हमीरपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को हराया. नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर को 8990 वोटों से हराया.

11:34 AM (7 महीने पहले)

उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस आगे

Posted by :- deepak mishra

उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 5 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बसपा के उबैदुर्रहमान पर 7385 वोटों की बढ़त बना ली है. भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. वहीं, बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी पर 1935 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement
11:31 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल प्रदेश में 2 सीटों पर कांग्रेस, 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने अब बीजेपी प्रत्याशी होश्यार सिंह पर 7860 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं हमीरपुर सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा को 1545 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर पर 4137 वोटों की बढ़त बना ली है. 

11:03 AM (7 महीने पहले)

हमीरपुर सीट पर बीजेपी आगे

Posted by :- Kishor

हिमाचल की हमीरपुर सीट पर बीजेपी फिर से आगे हो गई है. 9 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें से 5 राउंड के बाद बीजेपी 67 वोटों से आगे है. बीजेपी के आशीष शर्मा को 15120 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा 15053 वोट लाकर दूसरे नंबर पर हैं

10:17 AM (7 महीने पहले)

देहरा सीट पर CM सुक्खू की पत्नी 1815 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी से आगे

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 6 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को 16984 वोट मिले हैं. बीजेपी के होश्यार सिंह 15169 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कमलेश ठाकुर की बढ़त 1815 वोटों की है.

10:11 AM (7 महीने पहले)

उत्तराखंड की दोनों सीटों पर भी कांग्रेस आगे

Posted by :- deepak mishra

उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी से 470 वोटों से आगे चल रहे हैं. हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन बसपा प्रत्याशी उबेदर रहमान से 1590 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना तीसरे पायदान पर हैं.

10:08 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल की तीनों सीटों पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बनाई बढ़त

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा भाजपा के आशीष शर्मा से 1707 वोटों से आगे चल रहे हैं. देहरा और नालागढ़ सीटों पर भी कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:58 AM (7 महीने पहले)

पांचवें राउंड में CM सुक्खू की पत्नी ने ली लीड, बीजेपी से 636 वोटों से आगे

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश में अबतक पीछे चल रहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पांचवें राउंड में आगे निकल गई हैं. व​ह अब बीजेपी कैंडिडेट होश्यार सिंह से 636 वोटों से आगे चल रही हैं. यहां कमलेश ठाकुर को 13300 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के होश्यार सिंह को 12664 वोट मिले हैं.

9:39 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल की हमीरपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी उम्मीदवार से आगे

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा से 200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:36 AM (7 महीने पहले)

देहरा सीट पर बीजेपी की लीड कायम

Posted by :- deepak mishra

देहरा सीट पर चौथे राउंड के बाद भी सीएम सुक्खू की पत्नी पिछड़ी हुई हैं. इस सीट पर बीजेपी के होश्यार सिंह अभी 37 वोटों से आगे चल रहे हैं.

9:26 AM (7 महीने पहले)

उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे

Posted by :- deepak mishra

उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस दोनों ही जगह बीजेपी से आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला बदरीनाथ में बीजेपी के राजेंद्र भंडारी से 196 वोट से आगे चल रहे हैं. मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बसपा के उबेदुर रहमान हैं. भाजपा के करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.

9:13 AM (7 महीने पहले)

देहरा: तीसरे राउंड में भी पिछड़ीं CM सुक्खू की पत्नी कमलेश

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तीन राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार होश्यार सिंह से 557 वोटों से पीछे चल रही हैं. 
 

Advertisement
8:49 AM (7 महीने पहले)

देहरा में CM सुक्खू की पत्नी बीजेपी उम्मीदवार से पीछे

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी पहले ही राउंड की गिनती में पीछे चल रही हैं. ईसीआई के शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह आगे चल रहे हैं.

8:07 AM (7 महीने पहले)

हिमाचल और उत्तराखंड उपचुनावों के लिए मतगणना शुरू

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की नालागढ़, देहरा और हमीरपुर और उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों के लिए 10 जुलाई को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. देहरा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं.

7:37 AM (7 महीने पहले)

Himachal Bypoll Results: देहरा, नालागढ़, हमीरपुर उपचुनाव के नतीजे आज

Posted by :- deepak mishra

हिमाचल प्रदेश की देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. देहरा सीट पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. भाजपा के होशियार सिंह उनको यहां टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस 15 वर्षों से देहरा सीट नहीं जीत पायी है. नालागढ़ में भाजपा के केएल ठाकुर और कांग्रेस के हरदीप बाबा के बीच मुकाबला है. हमीरपुर में भाजपा के आशीष शर्मा और कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा के बीच टक्कर है.

7:33 AM (7 महीने पहले)

Uttarakhand Bypoll Results: मंगलौर और बदरीनाथ उपचुनाव के आज आएंगे परिणाम

Posted by :- deepak mishra

उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे. मंगलौर सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण खाली हुई थी, जबकि बदरीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के भाजपा में शामिल होने के चलते रिक्त हुई थी. आज इन दोनों सीटों के परिणाम घोषित हो रहे हैं. बीजेपी ने बदरीनाथ से राजेंद्र भंडारी को ही मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से लखपत सिंह बुटोला को टिकट दिया है.