Advertisement

बर्फबारी के बाद, हिमाचल की पहाड़ियों में खिली धूप

शिमला में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान गिरकर 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसके बाद ठिठुरन पैदा करने वाली बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इसका असर दिल्ली में भी देखा जा सकता है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • शिमला,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

शिमला, मनाली और अन्य पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत के मौसम का रुख बदल दिया था. दो दिन की बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप तो खिली, लेकिन कप-कपा देने वाली सर्द हवाएं भी चल रही हैं. 

 दिल्ली में लौट आई सर्दी, लंबे सूखे के बाद शिमला में भी राहत की बर्फबारी

दिल्ली में भी असर

शिमला में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान गिरकर 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिसके बाद ठिठुरन पैदा करने वाली बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इसका असर दिल्ली में भी देखा जा सकता है. पिछले दो दिनों में पहाड़ों की रानी शिमला और इसके आसपास के पर्यटक के योग्य कुफरी, माशोबरा और नारकंडा में इस मौसम की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बर्फबारी हुई.

Advertisement

राज्य की राजधानी से करीब 250 किलोमीटर दूर खूबसूरत पर्यटक स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में गिरे बेर के आकार के ओले, कई जिलों में फसल तबाह

किन्नौर जिले के कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि डलहौजी में शून्य से 0.6 डिग्री नीचे और धर्मशाला में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया.

पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों के अनुसार, हजारों लोग खासकर युवा जोड़े वैलेंटाइन्स डे का आनंद उठाने के लिए राज्य भर के विभिन्न पर्यटक गंतव्यों पर जुट रहे हैं.

बेमौसम बारिश फसलों के लिए घातक, ऐसे मारी जाएगी गेहूं की पैदावार

मैदानी इलाकों के लोग होते हैं आकर्षित

बर्फबारी पर्यटकों और खासकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लोगों को काफी आकर्षित करती है. दिल्ली की एक कंपनी में कॉरपोरेट एक्जीक्यूटिव सोनाली नागपाल ने मीडिया से कहा, हम शिमला में कुछ और दिन रुकने की योजना बना रहे हैं क्योंकि इसके पास के पर्यटन स्थलों में अभी भी काफी बर्फ है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement