Advertisement

हिमाचल: चंद्रा नदी के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है, पुलिस ने पर्यटकों को दी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लाहौल और स्पीति जिले में चंद्रा नदी के जमे हुए हिस्सों पर चलने या उसे पार करने की कोशिश करने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कड़ी चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि अगर बर्फ अचानक टूट जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • शिमला,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लाहौल और स्पीति जिले में चंद्रा नदी के जमे हुए हिस्सों पर चलने या उसे पार करने की कोशिश करने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को कड़ी चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि अगर बर्फ अचानक टूट जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.

बड़ी संख्या में पहुंच रहे पर्यटक
लाहौल और स्पीति में इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने बताया कि कई लोग नदी के किनारे फोटो, सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए जा रहे हैं. खासतौर पर कोकसर से तांदी तक नदी के हिस्सों पर लोग जाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

जमे हुए हिस्से पर चलना बेहद खतरनाक
पुलिस ने कहा कि नदी के किनारे बर्फ जमी हुई है और तापमान बेहद कम है. बावजूद इसके कुछ पर्यटक जमे हुए हिस्से पर चलने और पार करने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसा करना बेहद खतरनाक है और जानलेवा साबित हो सकता है. प्रशासन ने पहले भी कई बार लोगों को ऐसा न करने की सलाह दी है.

आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि चंद्रा नदी के किनारों पर जाने या जमे हुए हिस्से पर चलने पर उसे 8 दिन तक की जेल हो सकती है, या 1,000 से 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

बढ़ते तापमान से खतरा और बढ़ा
पुलिस ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण नदी के जमे हुए हिस्से पिघलने लगेंगे, जिससे अचानक पानी का स्तर बढ़ सकता है. यह उन लोगों के लिए और भी खतरनाक हो सकता है जो नदी के किनारों पर जाते हैं. पहले भी इस जिले में नदी में डूबने की कई घटनाएं हुई हैं. पुलिस ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है.

Advertisement

पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील
पुलिस ने सभी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे चंद्रा नदी के किनारों और जमे हुए हिस्सों पर जाने से बचें और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement