Advertisement

हिमाचल: 'महिलाओं के खिलाफ गंदी बातें करते थे', प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी के बीजेपी जाने पर बोले मनीष सिसोदिया

हिमाचल प्रदेश में जब से आम आदमी पार्टी को बड़ा सियासी झटका लगा है, उनके नेता लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. अब मनीष सिसोदिया और आप संयोयक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा हमला बोला है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • केजरीवाल बोले- कट्टर ईमानदार सरकार देंगे
  • सिसोदिया का बयान- हम सिद्धांतों वाली राजनीति करते

हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. इस बार आम आदमी पार्टी भी पहाड़ी राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश कर रही है. अब वो पहल सफल हो पाती, उससे पहले ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है. आप के तीन बड़े चेहरे पार्टी छोड़ बीजेपी में चले गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, सतीश ठाकुर और इकबाल सिंह ने बीजेपी का दामन थामा है.

Advertisement

अब आम आदमी पार्टी ने इस सियासी झटके पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दोनों मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है और पार्टी छोड़कर गए नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं. मनीष सिसोदिया ने तो एक कदम आगे बढ़कर अनूप केसरी के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली पार्टी की डर का हालत यह है कि रात को 12 बजे उनके प्रेसिडेंट और केंद्रीय मंत्री AAP के एक ऐसे व्यक्ति को BJP में शामिल कराते हैं, जिसके खिलाफ शिकायत है कि वो महिलाओं के खिलाफ गंदी बाते करता है. आज हम उसे पार्टी से निकालने वाले थे. हमने उसे बुलाकर कहा था कि आज आपको निकालेंगे.

सिसोदिया आगे कहते हैं कि इससे पता चलता है कि हिमाचल की जनता की आवाज BJP को समझ में आ गई है. हिमाचल में BJP के जो सीएम के चेहरे हैं, वे बौखलाहट में एक चरित्रहीन व्यक्ति को गले लगा लेते हैं. जिस व्यक्ति को उन्होंने लिया है उसकी सही जगह BJP ही है, उनकी जगह वही है. AAP का स्पष्ट सिद्धांत है कि हम ऐसे लोगों को अपने साथ नहीं रखते हैं. जो एक आदमी गया वो अपने साथ कुछ और को लेकर गया होगा.

Advertisement

वहीं इस पूरे विवाद पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों, अगर ईमानदारी से जनता के लिए काम किया होता तो इतना ख़ौफ़ ना होता, CM बदलने की नौबत ना आती, दूसरी पार्टियों के दागियों के पांव पड़ने की ज़रूरत ना पड़ती. AAP पर लोगों को भरोसा है. AAP HP को एक कट्टर ईमानदार और देशभक्त सरकार देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement