Advertisement

हिमाचल प्रदेश: किन्नौर के शलखर में बादल फटा, कई वाहन मलबे में दबे- घर भी हुए तबाह

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय किन्नौर के तिब्बत सीमा से सटे शलखर और चांगो गांव में बीती शाम भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. नदी-नाले पानी के साथ उफान पर आ गए. बस्तियों में मलवा भर गया. बाग बगीचे भी मलबा में तब्दील हो गए. कई घरों में मलबा और पानी घुसने से सामान को नुकसान पहुंचा है.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के शलखर में बादल फटा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के शलखर में बादल फटा
aajtak.in
  • किन्नौर ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST
  • किन्नौर के शलखर में सोमवार शाम बादल फटे
  • भारी बारिश के चलते कई घर हुए तबाह

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के शलखर में सोमवार शाम बादल फट गए. भारी बारिश के चलते इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. नदी-नालों में उफान आ गया. इसके चलते शलखर में पानी भर गया. फुट ब्रिज बह गया. मलबा और पानी घुसने से घर तबाह हो गए. कई वाहन भी तेज बहाव में बह गए. इतना ही नहीं बाग बगीचे भी मलबे में तब्दील हो गए. 

Advertisement

दरअसल, तिब्बत से सटे इन इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं होती. इन ढलावदार क्षेत्रों में हल्की बारिश भी आफत बन जाती है. सोमवार शाम यहां भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई. लोगों की फसलों और घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. 

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय किन्नौर के तिब्बत सीमा से सटे शलखर और चांगो गांव में बीती शाम भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. नदी-नाले पानी के साथ उफान पर आ गए. बस्तियों में मलवा भर गया. बाग बगीचे भी मलबा में तब्दील हो गए. कई घरों में मलबा और पानी घुसने से सामान को नुकसान पहुंचा है. 

जिला परिषद सदस्य शांता कुमार ने बताया कि दो तीन स्थान पर बादल फटे हैं. भारी बारिश के चलते लोगों के घरों और बाग बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने सरकार से तुरंत लोगों को सहायता पहुंचाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि यह सारी घटना बदलते पर्यावरण की वजह से हो रही है. उन्होंने कहा, पर्यावरण के साथ अंधाधुंध छेड़खानी हो रही है. 
 
भारी बारिश से इलाके में वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. शिमला काजा मार्ग भी चांगो और शलखर के आस पास बंद हो गया है. लोगों अपने सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंचने लगे हैं. बस स्टैंड पर भी खड़ी गाड़ियां मलबे में दब गईं. 

Advertisement

(रिपोर्ट- बिश्वेश्वर नेगी) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement