Advertisement

मनी लॉड्रिंग केस: हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह की पत्नी से दोबारा पूछताछ करेगा ED

मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगा. ईडी ने यह बात दिल्ली हाई कोर्ट को बताई है. ईडी ने कहा है कि प्रतिभा सिंह से फिर से पूछताछ करने की जरूरत है.

हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर से पूछताछ करेगा. ईडी ने यह बात दिल्ली हाई कोर्ट को बताई है. ईडी ने कहा है कि प्रतिभा सिंह से फिर से पूछताछ करने की जरूरत है.

केंद्र सरकार के वकील संजय जैन ने कोर्ट को बताया कि प्रतिभा सिंह ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. यह सवाल प्रतिभा से नौ अगस्त को की गई पूछताछ के दौरान पूछे गए थे. वहीं उससे कुछ कागजात भी मांगे गए हैं.

Advertisement

अगली सुनवाई 23 सितंबर को
इस मामले में प्रतिभा सिंह की तरफ से पेश वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई टाल दी जाए क्योंकि प्रतिभा सिंह की तरफ से पेश होने वाले वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में व्यस्त हैं. जिस पर कोर्ट ने अब इस मामले में 23 सितंबर को सुनवाई की तारीख दी है.

वीरभद्र और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी पर है रोक
हाई कोर्ट प्रतिभा सिंह की तरफ से दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें मांग की गई है कि ईडी को निर्देश दिया जाए कि एलआईसी एजेंट की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न की जाए. 29 जुलाई को कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि जब प्रतिभा सिंह 9 अगस्त को उनके सामने पेश हो, उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई न की जाए. वहीं अगर ईडी को फिर से प्रतिभा सिंह से पूछताछ करनी हो तो इसके कारण बताने होंगे. प्रतिभा सिंह के अलावा वीरभद्र सिंह को भी गिरफ्तारी पर फिलहाल कोर्ट से स्टे ले रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement