Advertisement

भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोले गए, पंजाब में बाढ़ का खतरा

हिमाचल प्रदेश में स्थित भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पानी छोड़े जाने से पंजाब में बाढ़ के हालात बन सकते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया जा चुका है.

प्रतीकात्मक फोटो (IANS) प्रतीकात्मक फोटो (IANS)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

हिमाचल प्रदेश में स्थित भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं. इसके साथ ही भाखड़ा बांध से 63 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. पानी छोड़े जाने से पंजाब में बाढ़ के हालात बन सकते हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया जा चुका है.

बारिश के कारण पश्चिम बंगाल के कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है. भारी बारिश के चलते कोलकाता हवाई अड्डे पर आने वाले चार विमानों को रोका दिया गया. वहीं मध्य प्रदेश के कई जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं. शहरों की सड़कें दरिया बन गई हैं. लागातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा बारिश का कहर पहाड़ी इलाकों पर भी टूट रहा है. 

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा और मंदाकिनी के संगम स्थल पर कई घाट और भोलेनाथ की 25 फीट की मूर्ति गर्दन तक पानी में डूब गई है. बता दें मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 13 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग में पहाड़ दरकने से लोग दहशत में हैं.

वहीं गुजरात में सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्त पहली बार 132 मीटर क्रोस कर चुका है. अगर सरदार सरोवर बांध से ज्यादा पानी छोड़ा गया तो नदी किनारे बसे लगभग 100 गांव पानी में डूब जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement