Advertisement

बेरोजगारों को बड़ा झटका, हिमाचल की सूक्खु सरकार ने सरकारी विभागों में खाली चल रहे पदों को किया निरस्त

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में दो साल से खाली पड़े सभी पदों को समाप्त कर दिया है. वित्त विभाग ने सभी सरकारी विभागों और उनके प्रशासनिक सचिवों को आदेश जारी किया है. हालांकि मामला तूल पकड़ने के बाद सरकार ने सफाई भी दी है.

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
असीम बस्सी/विकास शर्मा/कमलजीत संधू
  • शिमला,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई सूक्खु सरकार ने बेरोजगारों को बड़ा झटका दिया है सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को सरकार ने निरस्त कर दिया है. सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश में बीते दो साल से खाली चल रहे सभी सरकारी पदों को खत्म कर दिया है. सरकार के वित्त विभाग की की ओर से आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement

वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की तरफ से ऐसे आदेश सभी विभागों को भेजे गए हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1 लाख 70 हजार पदों का बैगलॉग चल रहा है ऐसे में करीब 40 फीसदी पद इस आदेश के तहत आए हैं और नौकरी की राह ताक रहे युवक अब इन पदों पर कोई भर्ती नहीं होगी. उन्होंने अपने आदेशों में 2012 में जारी हुए एक पत्र का भी हवाला दिया है.

क्या है आदेश में

देवेश कुमार ने अपने आदेश में लिखा है कि 14 अगस्त, 2012 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब ताजा आदेश के विभाग अनुपालन नहीं कर रहे हैं. ना ही वित्त विभाग को ब्योरा दिया जा रहा है. प्रधान सचिव वित्त ने साफ कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब दो साल या इससे अधिक समय से खाली चल रहे अस्थायी या नियमित पदों को खत्म कर दिया है. ऐसे में अब संबंधित विभाग एक हफ्ते के समय में सभी पदों को बजट बुक से हटवा दें और इसे सख्ती से पालन किया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने अडानी पावर की याचिका पर हिमाचल प्रदेश सरकार को जारी किया नोटिस

हिमाचल प्रदेश सरकार के इस फैसले पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो साल या इससे अधिक समय से सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में रिक्त चल रहे सभी पद खत्म करने का आदेश जारी किया है. इन पदों की संख्या हजारों में बताई जा रही है.चुनाव में वादा था सरकारी नौकरी देने का, सरकार बनते ही नौकरियां खत्म की जा रही हैं. कांग्रेस सिर्फ़ झूठ का पुलिंदा है.'

मुख्यमंत्री ने दी सफाई

मुख्यमंत्री ने सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को निरस्त करने मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा दुष्प्रचार कर रही है और मीडिया में गलत खबर के जरिए दुष्प्रचार किया जा रहा है.उन्होंने एक दूसरे नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement